Chardham News: Kedarnath Registration में 25 मई तक लगी रोक

मौसम ने बढ़ाई चारधाम यात्रियों की टेंशन, 25 मई तक kedarnath registration पर लगी रोक

Yogita Bisht
2 Min Read
char dham yatra

प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने ने करवट ली है। मौसम के बदले मिजाज के बाद पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसी बीच रविवार को बर्फबारी हुई जिसके बाद kedarnath yatra registration पर रोक लगा दी गई है।

25 मई तक kedarnath registration पर लगी रोक

मौसम के रूख बदलने के बाद kedarnath yatra registration पर रोक लगा दी गई है। ये रोक 25 मई तक लगाई गई है। लेकिन 25 मई तक जिन श्रद्धालुओं ने पहले से ही पंजीकरण किए हुए हैं सिर्फ वो ही दर्शन कर पाएंगे। इस से पहले धाम में 15 मई तक नए पंजीकरणों पर रोक लगाई गई थी। जिसे कि अब बढ़ा दिया गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert

मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में मौसम के बदलने से बारिश और बर्फबारी हो रही है। 14 मई रविवार को भी चारधाम में बारिश और बर्फबारी हुई। चारधाम यात्रा रूट और पर्वतीय जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के लिए जारी हुआ yellow alert

पहाड़ी इलाकों के लिए मौसम विभाग ने तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने के आशंका जताई है। प्रदेश के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज गर्जना और बिजली चमकने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।