Big News : Kedarnath Helicopter Crash : सीएम धामी ने बुलाई आपात बैठक, हेली सेवा पर लगाई रोक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

kedarnath helicopter crash : सीएम धामी ने बुलाई आपात बैठक, हेली सेवा पर लगाई रोक

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
रिवर्स पलायन करने वालों को मिलेगा मंच

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रविवार सुबह हेलीकॉप्टर क्रैश (kedarnath helicopter crash) हो गया. हादसे में एक मासूम बच्ची समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई है.

kedarnath helicopter crash सीएम ने केदारनाथ हेली सेवा पर लगाई रोक

मुख्यमंत्री आवास में हो रही इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन सचिव, आपदा सचिव, यूसीएडीए (UCADA) के अधिकारी, डीजीसीए (DGCA) के प्रतिनिधि, और सूचना विभाग के महानिदेशक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए हैं. सीएम ने अगले आदेशों तक केदारनाथ में हैलीकॉप्टर सेवा पर रोक (kedarnath heli sewa ban) लगा दी है.

पूर्व में भी हो चुका है हादसा

बैठक में हादसे के कारणों की पड़ताल और आगे की रणनीति पर विचार किया जा रहा है. बता दें इससे पहले उत्तरकाशी में यात्रियों को गंगोत्री धाम ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash uttarkashi) हो गया था. जिसमें छह यात्रियों की दर्दनाक मौत हुई थी. जबकि पूर्व में कई बार बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम जा रहे यात्रियों से भरे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, दो मासूम समेत 7 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।