रामनगर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर व आसपास के इलाकों में स्थित मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर सीओ को ज्ञापन सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने की मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सीओ कार्यालय पहुंचकर पुलिस सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने सीओ को सौंपे ज्ञापन में कहा कि नगर व आसपास के इलाकों में स्थित विशेष समुदायों की धार्मिक इमारतों पर लाउडस्पीकर लगा कर उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है।
कार्यकर्ताओं ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस संबंध में संगठन द्वारा पूर्व में भी कई बार कोतवाली पुलिस को लिखित रूप से अवगत कराते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की गई है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यदि तीन दिन के भीतर इन लाउडस्पीकरों को नहीं हटाया गया तो कार्यकर्ता भवानीगंज स्थित भगत सिंह चौक पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
CO ने टीम गठित कर दिए लाउडस्पीकर हटाने के निर्देश
मामले को लेकर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाए जाने को लेकर पूर्व में उच्च न्यायालय के आदेश पर अभियान चला कर कई स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है। ज्ञापन मिलने के बाद इस संबंध में कोतवाल को निर्देशित कर एक टीम का गठन करते हुए धार्मिक स्थलों से जल्द लाउडस्पीकर हटाने के निर्देश दिए गए हैं।