National

Bahraich: शरीर में 30 से ज्यादा छर्रे, रामगोपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, डीजे बजाने पर हुआ था विवाद

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भड़की हिंसा में रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक की हत्या कर दी गई। दुर्गा पूजा विजर्जन के दौरान ये हिंसा भड़की थी।इस बीच रामगोपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें रामगोपाल के शरीर में 30 से ज्यादा छर्रे निकले हैं, जो उसकी मौत की वजह बन गए हैं।

हमीद के घर में रामगोपाल को मार डाला

एक रिपोर्ट के मुताबिक रामगोपाल की हत्या हमीद के घर के अंदर हुई। हमीद और सलमान के घर के सदस्यों ने रामगोपाल को पकड़ा था और उसे अंदर ले गए थे। जब यह हिंसा हुई और भीड़ बढ़ गई तो रामगोपाल अकेला पड़ गया था। इस दौरान सलमान और हमीद उसे अपने घर में खींच कर ले गए। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।

सलमान ने की रामगोपाल पर फायरिंग

इसके बाद जब कुछ लोगों ने शोर मचाया और भीड़ फिर से हमीद के घर पर आ रही थी। इस बीच सलमान ने 12 बोर की बंदूक से रामगोपाल के सीने को छलनी कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से रामगोपाल को हमीद के घर से निकाला लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

डीजे बजाने को लेकर विवाद

बताया जा रहा है कि ये विवाद डीजे बजाने को लेकर हुआ था। मूर्ति विसर्जन के लिए जाते समय दूसरे समुदाय के लोग डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताने लगे लेकिन जुलूस में शामिल लोगों ने डीजे बंद करने से मना कर दिया। इस बीच छतों के ऊपर से पथराव शुरु हो गया।

ऐसे हुई रामगोपाल की मौत

जानकारी के अनुसार एक युवक ने मूर्ति पर लगा झंडा खींचकर फाड़ दिया, जिसके बाद रामगोपाल हमीद की छत पर चढ़ गया और वहां लगे हरे झंडे को फाड़ने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पुलिस ने विसर्जन में शामिल लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया और भीड़ भाग गई। लेकिन रामगोपाल अकेला हो गया और उसे हमीद और सलमान अपने घर में खींचकर लेकर चले गए और मारा डाला।

Back to top button