Big NewsPauri Garhwal

दिल्ली से लौट आई बहादुर बिटिया, छोटे भाई के लिए गुलदार से भिड़ गई थी “राखी”

breaking uttrakhand newsकोटद्वार: पोड़ी की बहादुर बिटिया इलाज कराने के बाद वापस अपने घर लौट आई है। दिल्ली से लौटने के बाद वापस पहुंची राखी का कोटद्वार में लोगों ने बहादुरों जैसा ही भव्य और जोरदार स्वागत किया। बहादुर बिटिया का नाम राखी है। उसने अपने छोटे भाई के लिए उस फर्ज को निभाया, जसे भाई अपनी बहन से करते हैं। उसने गुलदार से भिड़कर अपने छोटे भाई को बचाया।

राखी को गुलदार से मुकाबला करते हुए काफी चोटें आई थी, जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा था। इलाज कराने के बाद अब वो लौट आई है। राखी राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरकंडाई पांचवीं में पढ़ती हैं। उसकी इच्छा गांव से पांचवीं पास करने के बाद दिल्ली के एक अच्छे स्कूल में आगे की पढ़ाई करना चाहती है। पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय सेना में अफसर बनना चाहती है।

Back to top button