BageshwarUttarakhand

बागेश्वर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, 10 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में जिले की कांडा पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला पंजीकृत किया है।

बता दें बागेश्वर पुलिस पिछले कुछ समय से बागेश्वर पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान कांडा पुलिस ने छीड़ पुल के पास यूके02ए, 0258 कार को रोका और वाहन की तलाशी ली।

शराब को जब्त कर आरोपी के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

वाहन में सवार पिथौरागढ़ जिले के बेरीनगा निवासी कमलेश कुमार पुत्र किशन राम से पूछताछ की। चेकिंग के दौरान वाहन में 10 पेटियां यानी 120 बोतल अवैध शराब लेके जा रहा था। जिसे बागेश्वर पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस 24 वर्षीय आरोपित को बरामद शराब के साथ कांडा थाना लाया गया। शराब को जब्त कर आरोपित के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में मामला पंजीकृत किया गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button