बद्रीनाथ हाईवे को तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद खोल दिया गया है। पहाड़ी से लगातार मलबा आने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे को अब वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
तीन दिनों के बाद खुला बद्रीनाथ हाईवे
तीन दिन पहले हनुमान चट्टी के पास बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया था। जिसको कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार को खोल दिया गया है। जिसके बाद हाइवे से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। तीन दिनों के बाद बद्रीनाथ महायोजना की सामग्री ले जा रहे ट्रक भी आज बद्रीनाथ धाम पहुंच गए हैं।
पांच अप्रैल को चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर गया था गिर
इन दिनों हनुमान चट्टी से आगे बदरीनाथ हाईवे पर ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य चल रहा है। जिसके लिए चट्टानी भाग की कटिंग की जा रही है। जिस कारण यहां मार्ग संकरा हो गया है।
पांच अप्रैल को कटिंग के दौरान चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया था। जिससे यहां वाहनों की आवाजाही थम गई थी। जिसके बाद तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद हाइवे को अब खोल दिया गया है।
बद्रीनाथ धाम की तीर्थयात्रा की तैयारियां पड़ी धीमी
हाईवे पर अचानक बोल्डर आने के कारण बद्रीनाथ धाम की तीर्थयात्रा की तैयारियां धीमी पड़ गई हैं। शनिवार को बीआरओ की मशीनों की तीन दिनों की मशक्कत के बाद हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। लेकिन अभी भी हाईवे किनारे बोल्डर अटके हुए हैं।