
सोशल मीडिया पर आपने एक ना एक बाद बदो-बदी गाना(Bado Badi Song) तो जरूर सुना होगा। पाकिस्तान के सिंगर चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) ने ये गाना गाया था। इस गाने ने इन्टरनेट पर बवाल मचा दिया। यूट्यूब पर इस गाने पर काफी कम समय में मिलियन व्यूज मिले थे। ऐसे में अब ये गाना आप यूट्यूब पर नहीं सुन पाएंगे। चाहत फतेह अली खान का ये फेमस गाना ‘बड़ो बदी'(Bado Badi Song Deleted) यूट्यूब ने हटा दिया है।
यूट्यूब ने डिलीट किया Chahat Fateh Ali Khan का Bado Badi Song
पाकिस्तान के सिंगर चाहत फतेह अली खान ने बदो बदी गाने(Bado Badi Song) से काफी लाइमलाइट बटोरी। बता दें कि ये फेमस गाने ‘अख लड़ी बदो बदी’ का रिमेक था। जिसे चाहत ने कॉमिक अंदाज में गाया था। ये गाना पाकिस्तान से ज्यादा इंडिया में फेमस हो गया। इस पर कई लोगो ने सोशल मीडिया पर रील्स भी बनाई। हालांकि अब ये गाना आप यूट्यूब पर नहीं सुन पाएंगे।
क्यों डिलीट हुआ चाहत का गाना बदो बदी? (Bado Badi Song Deleted)
बता दें कि यूट्यूब ने ये गाना डिलीट कर दिया है। कहा जा रहा हैं कि इस गाने को कॉपीराइट के चलते हटा दिया है। खबरों की माने तो चाहत ने इललिगल तरीके से गाने के बोल को गया और साथ ही अपने यूट्यूब चैनल पर भी डाला। ऐसे में ये गाना उनका ना होने के कारण डिलीट कर दिया गया है।
बता दें कि सिंगर का बदो बदी गाना फेमस होने के बाद अपने कई और गाने रिलीज किए। बता दें कि ‘अख लड़ी बदो बदी’ गाना मलिका तरनम नूरजहां का है। ऐसे में इस गाने को चाहत ने बिना इजाजत के ही गा लिया। साथ ही यूट्यूब पर भी डाल दिया।