highlightNainital

हल्द्वानी से बुरी खबर : वाहन की टक्कर से 7 साल के मासूम की मौत

accident in haldwani

हल्द्वानी- वनभूलपुरा के इंदिरा नगर में सड़क हादसे में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। वहीं बच्चे की मां का रो रोकर बुरा हाल है। बता दें कि आज गुरुवार दोपहर छोटा हाथी वाहन ने 7 साल के बच्चे को टक्कर मार दी जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चा लहूलुहान हो गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और चालक को मौके से गिरफ्तार किया। इसी के साथ पुलिस ने आऱोपी के वाहन को कब्जे में लेकर सीज किया। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।अभी भी घटनास्थल पर वनभूलपुरा पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Back to top button