- Advertisement -
अपनी मांगों को लेकर बीएड-टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार बुधवार यानी की आज यमुना कॉलोनी में शिक्षा मंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस ने प्रशिक्षित बेरोजगारों को जबरन उठाने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस प्रशासन और बीएड प्रशिक्षितों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
शिक्षक भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू करने की मांग
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से देहरादून आए सैकड़ों बीएड प्रशिक्षितों ने शिक्षक भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू करने को लेकर यमुना कॉलोनी स्थित शिक्षामंत्री आवास का घेराव किया। प्रशिक्षितों का कहना है की विभाग ने सहायक अध्यापक प्राथमिक के रिक्त पदों पर वर्ष 2018, वर्ष 2020 तथा 2021 में लगभग 3000 पदों पर विज्ञप्ति जारी की थी।
4 साल बाद भी नहीं हुई नियुक्ति
विज्ञप्ति जारी करने के बाद 4 वर्ष से अधिक का समय बीत गया है। लेकिन विभाग अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा नही कर पाया है। जिससे उम्र की सीमा को पार कर चुके प्रशिक्षित बेरोजगार आज सड़को पर आने को मजबूर हैं।