बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना का शुक्रवार यानी की 19 मई को निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान के पिता दो दिन तक पंजाब के अस्पताल में भर्ती रहे थे। पिता को दिल की बीमारी थी।जिसकी वजह से उनका इलाज़ चल रहा था।
इस दुखद खबर को सुनकर इंडस्ट्री के कलाकारों ने अभिनेता के पिता को श्रद्धांजलि दी और दोनों आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के लिए संवेदना जताई।
काजोल ने दी परिवार को संवेदना
बॉलीवुड की अभिनेत्री काजोल ने दुख की इस घड़ी में आयुष्मान को संवेदना जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा आयुष्मान खुराना को इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं। माता पिता, माता-पिता होते हैं। उनकी कमी हमेशा गहराई तक महसूस होती है।
अजय-सुनील ने दी परिवार को हिम्मत
अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी आयुष्मान और उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत दी। उन्होंने लिखा की परिवार को हमारी तरफ से संवेदनाएं। भगवान आपको इस दुखद स्थिति से गुजरने की हिम्मत दें।
इसके साथ अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट किया ‘ मेरी प्राथना आयुष्मान और उनके परिवार के साथ है।इस मुश्किल घड़ी में मैं शक्ति और सांत्वना की कामना करता हूं । ओम शांति।
लंबी असाध्य बीमारी से जूझ रहे थे पी.खुराना
परिवार की ओर से आधिकारिक बयान में बताया गया की अपारशक्ति और आयुष्मान खुराना के पिता अब इस दुनिया में नहीं है। ज्योतिषी पी खुराना की कल सुबह 10:30 बजे मोहाली में निधन हो गया था। वो काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे। हम इस मुश्किल घड़ी में आप सब की प्रार्थनाओं और संवेदनाओं के कर्जदार है। बता दें की अभिनेता आयुष्मान खुराना ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया था की उनके पिता उनके जीवन के कोच और संरक्षक थे।