Entertainmenthighlight

Avengers: Doomsday Teaser Out: स्टीव रोजर्स बनकर लौटे Chris Evans, ‘डूम्सडे’ का टीजर जारी

Avengers: Doomsday Teaser Out: अगर आप भी मार्वल्स यूनिवर्स की फिल्मों के फैन है तो आप के लिए खुशखबरी है। इस फेमस फ्रेंचाइजी की कई फिल्में आ चुकी है। जिसमें द एवेंजर्स, एवेंजर्स: एज ऑफ ऑल्टरॉन, एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर, और एवेंजर्स: एंडगेम शामिल है। इन सफल फिल्मों के बाद अब मेकर्स एवेंजर्स: डूम्सडे’ लेकर आ रहे है। जिसका ऑफिशियल टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।

स्टीव रोजर्स बनकर लौटे Chris Evans

काफी समय से दर्शक एवेंजर्स डूम्सडे का इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म के कई सारे प्रीव्यू और सेट से फोटोज लीक हुई थी। समय-समय पर लीक हुई इन फोटोज से फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। ऐसे में मेकर्स ने टीजर रिलीज कर उनकी बेताबी थोड़ी सी कम कर दी है।

कैसा है एवेंजर्स डूम्सडे का टीजर? Avengers: Doomsday Teaser Out

टीजर की शुरुआत में स्टीव रोजर्स ऊर्फ क्रिस इवांस को दिखाया जाता है। जो अपनी मोटरसाइकिल से उतरकर घर लौट रहे होते है। पीछे उनके बैकग्राउंड में एवेंजर्स की थीम बजती है। हालांकि इसमें वो एक्शन करते नजर नहीं आते।

वो इसमें अपने कैप्टन अमेरिका के सूट को अनपैक करते है। उसे देखकर वो पुरानी यादों में खो जाते हैं। इस टीजर में स्टीव के हाथ में एक न्यूबॉर्न बेबी भी देखा जा सकता है। जिसको देखकर लग रहा है कि उन्होंने एवेंजर्स: एंडगेम के घटनाओं के बाद एक नया रास्ता तलाश लिया है।

सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’?

एवेंजर्स: डूम्सडे के टीजर पर फैंस अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “फाइनली 7 साल बाद हमें कोई एवेंजर्स फिल्म देखने को मिल रही है”। तो वहीं अन्य ने लिखा, “आपका स्वागत है स्टीव रोजर्स”। एवेंजर्स डूम्सडे 18 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Back to top button