अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही हैं। फैंस को दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद आती हैं। अजय-तब्बू दोनों औरों में कहां दम था(Auron Mei Kaha Dum Tha) फिल्म में नजर आने वाले है। ऐसे में रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा इस फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज (Auron Mei Kaha Dum Tha Trailer Out) कर दिया है। .
ट्रेलर हुआ जारी (Auron Mei Kaha Dum Tha Trailer Out)
अजय देवगन और तबू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस ट्रेलर में अजय-तब्बू की एक्टिंग ने एक बार फिर दर्शकों का मन जीत लिया है। फैंस ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं साथ ही फिल्म के लिए काफी उत्साहित भी हो गए है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था। जिसको दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। ऐसे में अब फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे है।
Auron Mei Kaha Dum Tha Release Date
औरों में कहां दम था’ फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अजय और तबू के साथ सई मांजरेकर, जिमी शेरगिल आदि कलाकार एहम रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म पांच जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।



