Automobiles

भारतीय बाजार में होने जा रही Audi Q8 Facelift की एंट्री, नए डिजाइन के साथ मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

22 अगस्त को भारतीय बाजार में Audi Q8 Facelift लॉन्च होने जा रही है। हाल ही में इस लग्जरी कार कंपनी ने सोशल मीडिया पर नई लॉन्च का टीजर रिलीज किया था। टीजर में कार से जुड़ी कई जानकारी सामने आई। इस टीजर में कार की एलईटी लाइट्स से लेकर साइड प्रोफाइल और एग्जॉस्ट आदि फीचर्स के बारे में बताया गया है।

Audi Q8 Facelift में मिलेंगे ये फीचर्स

कल लॉन्च होने जा रही Audi Q8 Facelift में आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमें हेड अप डिस्प्ले, फोर जोन कलाइमेट कंट्रोल आदि फीचर्स शामिल है। ऑडी के नए लॉन्च को लेकर कहा जा रहा है कि इसकेे एसयूवी में कॉस्मेटिक चेंज होंगे। इंजन में भी ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बता दें कि ऑडी Q8 अच्छे लुक वाली SUV है। ऐसे में अब ये और भी ज्यादा दमदार लुक में नजर आएगी।

कितनी होगी फेसलिफ्टेड मॉडल की कीमत?

खबरों की माने तो ऑडी Q8 फेसलिफ्टेड का प्राइज मौजूदा मॉडल से ज्यादा ही होगा। बता दें कि ऑडी Q8 का एक्स शोरूम प्राइज 1.07 करोड़ से 1.43 करोड़ के बीच है। ऐसे में ऑडी Q8 की कीमत ज्यादा हो सकती है। इसमें दिए जा रहे 3.0-लीटर के V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन करीब 340hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

सेफ्टी के लिए आठ एयरबैग शामिल

ये नया मॉडल 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लेस है। इसके साथ ही कार में ऑल व्हील ड्राइव और सेफ्टी के लिए आठ एयरबैग दिए गए है। इसके अलावा ISOFIX सीट एंकर, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लूज व्हील वॉर्निंग सिस्टम और एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ड आदि फीचर्स शामिल है। 

Read: 7 Seater Car खरीदने का है प्लान? मार्केट में जल्द लॉन्च होने जा रही हैं ये 3 MPV

Back to top button