Dehradun : अटल बिहारी वाजपेयी की 6वीं पुण्यतिथि आज, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अटल बिहारी वाजपेयी की 6वीं पुण्यतिथि आज, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
अटल बिहारी वाजपेयी की 6वीं पुण्यतिथि आज, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की 6वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सीएम आवास पर उकी फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की 6वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मुख्यमंत्री आवास में उनकी फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बता दें कि तीन बार के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की आज 6वीं पुण्यतिथि है.

राज्यपाल ने भी दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल ने कहा देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए अटल बिहारी वाजपेई के द्वारा किए गए कार्य अतुलनीय है. स्व.अटल वाजपेई सभी देशवासियों के लिए युगों-युगों तक प्रेरणा स्रोत रहेंगे.

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. पीएम ने सदैव अटल स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे. सभी नेताओं ने पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

तीन बार के पीएम रहे वाजपेयी

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। वे तीन बार प्रधानमंत्री रहे. पहली बार 1996 में वे 13 दिनों की अवधि के लिए पीएम बने. फिर 1998 से 1999 तक 13 महीने की अवधि के लिए वे पीएम बने. इसके बाद 1999 से 2004 तर पूर्ण कार्यकाल के लिए वे पीएम बने.

2015 में मिला भारत रत्न

नरेंद्र मोदी की सरकार ने साल 2014 में घोषणा की थी कि पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाएगा. 2015 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. 16 अगस्त 2018 में लंबी बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।