भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के चाहने वाले देश में नहीं दुनियाभर में मौजूद है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी विराट कोहली के फैंस मौजूद है।
एशिया कप का तीसरा मैच दो सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में हुआ। लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया। ऐसे में इस मैच से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो एक पाकिस्तानी लड़की की है जो विराट कोहली की फैन है।
विराट है फेवरेट प्लेयर
वीडियो में कोहली की पाकिस्तानी फैन कहती नज़र आ रही है की विराट उनके फेवरेट प्लेयर है। जब मेदे ने महिला फैन से पूछा की वो किस टीम को सपोर्ट कर रही है। तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा की वो पाकिस्तान को भी सपोर्ट कर रही है।
उन्होंने अपने गाल पर इंडिया और पाकिस्तान का झंडा दिखाया और कहा पाकिस्तान और इंडिया। साथ ही उन्होंने बताया की वो किंग कोहली को देखने के लिए यहां आई है। विराट से उन्हें सेंचुरी की उम्मीद है। लेकिन उनका दिल टूट गया।
पड़ोसियों से प्यार करना गलत नहीं है
वहीं पाकिस्तानी फैन की एक और बात पर उन्होंने सबका दिल जीत लिया। इंडिया को सपोर्ट करने को लेकर उन्होंने कहा की ‘पड़ोसियों से प्यार करने बुरी बात नहीं है।’
इस जवाब को सुनकर सोशल मीडिया पर उनकी ये क्लिप वायरल हो गई। सभी लोग महिला फैन की तारीफ कर रहे है। इसके अलावा जब मीडिया ने पूछा की पाकिस्तान के बाबर आजम या विराट कोहली में से किसको चूज करेंगी। तो उन्होंने कहा की वो विराट कोहली को चूज करेंगी।
रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मैच
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
जिसमें भारत ने 267 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा। लेकिन पाकिस्तान की पारी से पहले बारिश से मैच रुक गया। मैच ड्रा हो गया और दोनों ही टीमों ने एक-एक पॉइंट बाट लिया।