Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी की रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच होगा। दोनों के बीच ये मुकाबला कोलंबो श्रीलंका में हो रहा है। ऐसे में फाइनल मैच के दौरान बारिश मुकाबले में बाधा डाल सकती है। ऐसे में जानते है की अगर बारिश की वजह से मैच कैंसिल होता है तो कौन बनेगा विजेता। आइए जानते है।
बारिश से रद्द हुआ मैच तो क्या होगा?(Asia Cup 2023 Final)
भारत और श्रीलंका के बीच आज अगर बारिश होती है तो रिज़र्व डे पर मैच पूरा होगा। अगर रिज़र्व डे पर भी बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है तो भी मुकाबले का विनर घोषित होगा। ऐसे में दोनों ही टीम को विजेता बनाया जाएगा। संयुक्त रूप से दोनों ही टीम ट्रॉफी जीतेगी।
टीम इंडिया सुपर फोर में दे चुकी है श्रीलंका को मात
बता दें की टीम इंडिया ने एशिया कप के सुपर फोर मुकाबलों को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। लेकिन आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को बांग्लादेश से हार का स्वाद चखना पड़ा। तो वहीं श्रीलंका ने भी सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
श्रीलंका को सिर्फ भारत ने ही मैच में हराया है। ऐसे में आज दोनों ही टीमें फाइनल में आमने सामने होंगी। श्रीलंका और इंडिया के बीच इस मैच में अगर बारिश हुई तो मैच रिज़र्व डे पर शिफ्ट हो जाएगा। अगर रिज़र्व डे पर भी बारिश हुई तो दोनों ही टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में भी बारिश से हुआ था मैच रद्द
18 सितंबर यानी की सोमवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है। बता दें की आज के इस फाइनल मुकाबले में बारिश होने के काफी चान्सेस है।
बता दें की इससे पहले 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और श्रीलंका आने सामने थे। जिसमें फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से कैंसिल हो गया था। जिसके बाद दोनों ही भारत-श्रीलंका को संयुक्त रूप से ट्रॉफी दी गई थी।
टीम से है काफी उमीदें
फाइनल के इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को टीम से काफी उमीदें है। विराट कोहली और शुभमन गिल इस मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों को धूल चटा सकते है।
एशिया कप के इस टूर्नामेंट में शुभमन सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने अब तक पांच मैचों में 275 रन बनाए। टीम इंडिया से अब तक शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल शतकीय पारी खेल चुके है।