Pauri Garhwal

प्रेमी के लिए अरुणाचल प्रदेश से कोटद्वार भागकर आई दो बच्चों की मां, महिला बरामद प्रेमी फरार

कोटद्वार : कहते हैं प्यार में सब जायज है. प्यार में ना उम्र देखी जाती है समय और ना दूरियां. जी हां ऐसा हुआ अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली महिला के साथ जो प्रेमी के लिए कोटद्वार भाग कर आ गई जिसकी तलाश में अरुणाचल प्रदेश की पुलिस कोटद्वार आई और महिला को बरामद किया वहीं प्रेमी मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश से भगाकर लाई गई युवती कोटद्वार से बरामद की गई। अरुणाचल पुलिस ने कोटद्वार पुलिस के सहयोग से गाड़ीघाट क्षेत्र से महिला को बरामद किया जो की दो बच्चों की मां बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला गाड़ीघाट में किराए के मकान में प्रेमी के साथ रह रही थी। वहीं पुलिस के आने की भनक लगने पर प्रेमी फरार मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

बता दें कि आंचल पुलिस के साथ कोटद्वार पुलिस के साथ युवती की तलाश में दो दिन से कोटद्वार में डेरा डाले हुए थी।

Back to top button