उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या करने वाले कातिल का कबूलनामा सामने आया है। कातिल अरशद ने हत्या की असल वजह सबको बता दी है। उसके अनुसार उसके मोहल्ले वाले उसे और उसके परिवार को परेशान करते थे जिसके बाद तंग आकर उसने अपने पिता के साथ प्लानिंग बनाई और अपनी मां समेत 4 बहनों को मौत के घाट उतार दिया।
बहुत अजीब तरह का व्यवहार रखता था अरशद
वहीं दूसरी तरफ अरशद के पड़ोसियों ने खुलासा किया है कि अरशद आगरा का रहने वाला है। 12 दिन पहले अरशद का परिवार आगरा से कहीं निकला था। आसपास के लोगों की अरशद के परिवार के साथ कुछ खास बातचीत नहीं है। अरशद बहुत अजीब तरह का व्यवहार रखता था। वह किसी से बात नही करता था। उसका परिवार भी अपने आप से मतलब रखता था। अरशद के लोगों से लड़ाई झगड़े भी होते थे।
दुकानदार के ऊपर फेंके थे पत्थर
कुछ दिन पहले ही अरशद की दुकानदार से लड़ाई हुई थी। अपने घर की छत से अरशध ने दुकानदार पर पत्थरबाजी की थी। तब दुकानदार ने किसी तरह अपनी जान बचाई। पड़ोसियों के अनुसार अरशद दिल्ली वाले के नाम से मशहूर है। दो-दो महीने के लिए उसका पूरा परिवार कहीं भी गायब हो जाता था।
पहले फेरी लगाता था अरशद
पड़ोसियों के अनुसार अरशद पहले फेरी लगाने का काम करता था। उसके बाद उसने वो काम छोड़ दिया था। मोहल्ले के लोग भी उसके अजीब व्यवहार के कारण उससे कम ही बातचीत करते थे।
बेटी की भी कर चुका है हत्या
कातिल अरशद का यह कोई पहला जुर्म नहीं है बल्कि इससे पहले भी वह अपनी बेटी की भी हत्या कर चुका है। उसकी पत्नी फिलहाल कहां है इसकी किसी को जानकारी नहीं है।