Big NewsDehradun

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए सेना का हेलीकॉप्टर पहुंचा देहरादून

देहरादून : उत्तराखंड के जंगलों में आग धधक रही है। आए दिन आग घरों की ओर बढ़ रही है। कई घर जलकर राख हो गए हैं। मावेशियों की मौत हो गई है। वहीं बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार से मदद मांगी थी और मदद के रुप में हेलीकॉप्टर मांगा था जो मांग पूरी हो गई है। जी हां बता दें कि पहाड़ों में जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए केंद्र सरकार ने दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने को कहा जिसमे से एक हेलीकॉप्टर देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह 8:30 बजे पहुंचा। वहीं दिल्ली से एक हेलीकॉप्टर अभी और आना है।

बता दें कि सीएम के अनुरोध के बाद केंद्र सरकार ने हर संभव मदद का भरोसा दिया था। इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली से एक हेलीकॉप्टर उत्तराखंड में पहुंच चुका हैं। डोईवाला तहसील के नायब तहसीलदार रूप सिंह ने बताया दिल्ली से एक हेलीकॉप्टर आग बुझाने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है

Back to top button