Entertainment

David Beckham के साथ अर्जुन कपूर की फोटो देख यूज़र्स ने किया ट्रोल, अभिनेता को देनी पड़ी सफाई

Arjun Kapoor David Beckham Pics: बीती रात सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम के लिए एक वेलकम पार्टी का इंतज़ाम किया। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने शिरकत की।

ज्यादातर सेलेब्स ने डेविड के साथ फोटो भी खिचवाई। ऐसे में इस लिस्ट में एक्टर अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) भी शामिल थे। ऐसे में इस पार्टी से अभिनेता ने अपने फेवरेट प्लेयर के साथ तस्वीरें पोस्ट की। लेकिन उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

Arjun Kapoor ने David Beckham के साथ पोस्ट की तस्वीरें

इंस्टाग्राम अकाउंट से अर्जुन कपूर ने पार्टी से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्हीं में से एक फोटो में अर्जुन और डेविड एक साथ पोज देते नज़र आए। तस्वीरों को पोस्ट कर अभिनेता ने कैप्शन लिखा “सोनम और आनंद मेरे बचपन के सपने को पूरा करने के लिए थैंक्यू…”

Arjun Kapoor David Beckham post

अभिनेता हाईट को लेकर हुए ट्रोल

तस्वीरें शेयर करना अर्जुन को भारी पड़ गया। यूजर्स उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। डेविड के साथ उनकी इस तस्वीर में वो प्लेयर से हाइट में काफी लंबे दिखाई दे रहे हैं। जिससे देख लोग काफी कंफ्यूज हो गए।

गूगल पर फुटबॉलर डेविड की हाइट जहां 1.83m है तो वहीं अर्जुन की 1.78m है। ऐसे में अर्जुन तस्वीर में फुटबॉलर से लम्बे दिख रहे थे। जिसको लेकर यूजर ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा की शयद अर्जुन ने मलाइका की हील पहन ली फोटो खिचवातें वक्त। तो वहीं दूसरे ने कहा की ये डेविड से हाइट में लम्बा कैसे हो गया।

Arjun Kapoor David Beckham meme

Arjun Kapoor ने दी ये सफाई

ऐसे में अब इस मामलें में अर्जुन ने सफाई पेश की है। एक्टर ने ट्रोल वाले पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘मेरी हाइट वास्तव में 183 सेमी है यानी 6 फीट से थोड़ा ज्यादा।

arjun kapoor comment

इसलिए इंटरनेट पर पढ़ी गई हर चीज़ पर विश्वास नहीं करना चाहिए।” इसपर भी एक यूजर ने ट्रोल करते हुए अर्जुन के कमेंट का रिप्लाई कर लिखा की ‘अर्जुन कितना वेल्ला है दो मिनट में कमेंट कर दिया।’

Back to top button