अमेरिकी डायरेक्टर और फिल्म मेकर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ऐसे में फिल्म विवाद के घेरे में आ गई।
फिल्म के इस सीन में भगवद्गीता दिखने की वजह से दर्शक नाराज़गी जाता रहे है। इसी बीच अनुराग ठाकुर ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
फिल्म का विवादित सीन
फिल्म में एक सीन है जिससे विवाद खड़ा हो रहा है। फिल्म में ओपेनहाइमर इंटिमेट सीन के दौरान भगवद्गीता के कुछ श्लोक पढ़ते हुए नज़र आ रहे है। सीन में फ्लोरेंस पग, ओपेनहाइमर का किरदार निभा रहे किलियन मर्फी की किताबों के पास जाती है।
जिसके बाद एक अलग किताब देखकर वो किताब के बारे में पूछती है। ओपेनहाइमर किताब को संस्कृत भाषा की बुक कहते है। साथ ही वो उन श्लोकों को पढ़ते भी है।
अनुराग ठाकुर ने जताई नाराजगी
भगवद्गीता से जुड़ा ये सीन लोगों को पसंद नहीं आया। इस सीन पर सोशल मीडिया पर लोग नाराज़गी जाहिर कर रहे है। इसी बीच इस मामलें में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
अनुराग ने सेंसर बोर्ड से अपील की है की वो इस सीन को फिल्म से हटा दें। साथ ही केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड(CBFC) से उन्होंने इस अपमानजनक सीन पर सफाई मांगी है।
फिल्म कर रही जबरदस्त कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के मेकर्स से अनुराग ने इस सीन को हटाने के आदेश दिए है। साथ ही CBFC के खिलाफ कार्यवाही करने की धमकी दी है।
बता दें किलियन मर्फी की फिल्म ओपेनहाइमर देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में पसंद की जा रही है। फिल्म वर्ल्डवाइड ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दर्शकों द्वारा भी फिल्म के काफी अच्छे रिएक्शन मिल रहे है। देखना ये है की अनुराग ठाकुर के आवाज़ उठाने के बाद फिल्म से विवादित सीन हटाया जाएगा या नहीं।