Uttarakhand

Anupam Kher: लैंसडाउन में अनजान शख्स से मिले अनुपम खेर, वीडियो शेयर कर की पहाड़ के लोगों की तारीफ

सोशल मीडिया पर अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) काफी एक्टिव रहते है। अक्सर वो अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करते रहते है। ऐसे में अभिनेता ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो एक अनजान शख्श के बारे में बात कर रहे है। इस शख्श से उनकी मुलाकात उत्तराखंड के लैंसडाउन में हुई थी।

‘लैंसडाउन में एक शख्स से हुआ एनकाउंटर

इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर ने ये वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर एक अनजान शख्श से बात करते नज़र आ रहे हैं। इस व्यक्ति का नाम जीत बहादुर है। जो लैंसडाउन, उत्तराखंड का रहने वाला है।

Anupam Kher ने वीडियो किया शेयर

वीडियो शेयर कर अनुपम ने कैप्शन लिखा, “लैंसडाउन में एनकाउंटर: सादगी, भोलापन, मासूमियत, कठिन परिश्रम, बेबाक़ हंसी, ज़िंदगी जीने का अपना ही अन्दाज़…. ये सब आपको पहाड़ों में या पहाड़ के लोगों में ही देखने को मिलता है!!! मेरी मुलाक़ात जीत बहादुर जी से हुई! ये वैसे तो रात का काम करते है। मतलब नाईट ड्यूटी।पर इनका फुल टाइम काम खुश रहना है! ऐसे लोगों से कितना कुछ सीखने को मिलता है।प्रभु जीत बहादुर को हमेशा ख़ुश और स्वस्थ रखे! जय हो!”

शख्स की जिंदादिली के फैंन हुए Anupam Kher

वीडियो में शख्स को अनुपम कुछ गिफ्ट देने की बात करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “आप यहां फिर से आना अभी मैं यहां एक महीने तक हूं, मैं आपको कुछ देना चाहता हूं।” इस पोस्ट के बाद अनुपम खेर के फैंस उनके इस व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं।

Back to top button