हरिद्वार- धर्मनगरी के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक और सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से 26 वर्षीय सलमान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हैरानी की बात तो ये है कि कल देर रात भी बहादराबाद थाना क्षेत्र में कोर कॉलेज के पास एक कार नदी में गिर गई, जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
गौर हो कि जब सुबह स्थानीय लोगों ने कार को देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई। जैसे-तैसे कार को बाहर निकाला गया।
वहीं, आज फिर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।