इंडस्ट्री में फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी फिल्मों में एक्शन सीक्वेंस के लिए जाने जाते है। इसके अलावा वो टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को भी होस्ट करते है। इन दिनों वो शो की वजह से काफी चर्चा में है। इसके अलावा वो फिल्म सिंघम अगेन के लिए भी सुर्ख़ियों में बने हुए है।
सिंघम फिल्म के पार्ट की सफलता के बाद अब रोहित शेट्टी अभिनेता अजय देवगन के साथ ‘सिंघम अगेन’ बनाने जा रहे है। आए दिन फिल्म से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है। अब खबर है की फिल्म में एक नए चेहरे की एंट्री हो गई है।
सिंघम अगेन में हुई इस अभिनेता की एंट्री
डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने हाल ही में फिल्म से जुड़ें सितारों की जानकारी साझा की थी। रोहित शेट्टी के कप यूनिवर्स के सभी अभिनेता इस फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म में करीना कपूर और दीपिका भी शामिल है। अब खबर आ रही है की इस फिल्म में विक्की कौशल भी दिखाई देंगे।
विक्की और रोहित के बीच काफी समय से फिल्म को लेकर बात चल रही है। फिल्म में विक्की को कास्ट करने के लिए रोहित फिल्म मरीन उनके किरदार के लिए काम कर रहे है।
फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से जुड़ें सितारें
खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होने की संभावना है। भारत के साथ इस फिल्म के कुछ सीन्स विदेशों में भी शूट किए जाएंगे। खबर के मुताबिक इस फिल्म की कास्ट में अभिनेता विक्की कौशल का भी नाम जुड़ गया है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और विक्की कौशल जैसे बड़े नाम शामिल है। बता दें सिंघम के दो पार्ट पहले ही आ चुके है। अब डायरेक्टर तीसरा पार्ट बनाने की तैयारी कर रहे है।