Big NewsPauri Garhwal

Ankita hatyakand: कोर्ट में नहीं पहुंचा मुख्य गवाह, एक की हुई गवाही, इस दिन होगी अगली सुनवाई

Ankita hatyakand मामले में आज सुनवाई थी। जिसमें सुनवाई के दौरान मुख्य गवाह को गवाही के लिए पेश होना था। लेकिन मुख्य गवाह आज कोर्ट में पेश ही नहीं हुआ।

Ankita hatyakand मामले में हुई सुनवाई

Ankita hatyakand मामले में 30 जून को सुनवाई होनी थी। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान गवाहों को पेश होना था। लेकिन मुख्य गवाह ही आज कोर्ट में पेश नहीं हुआ।

जिस कारण उसकी गवाही नहीं हो पाई। जबकि एक गवाह के इस मामले में बयान लिए गए। बता दें कि इस दौरान तीन आरोपित भी कोर्ट में मौजूद रहे।

17 जुलाई को होगी मामले में अगली सुनवाई

इस मामले में अब अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सीजन ट्रायल के तहत मुख्य गवाह पुष्पदीप की गवाही होनी थी। लेकिन पुष्पदीप शुक्रवार को कोर्ट में पहुंचा ही नहीं। जिस कारण उसकी गवाही नहीं हुई।

पिछली सुनवाई में दर्ज किए गए थे दो गवाहों के बयान

बता दें कि Ankita hatyakand मामले में हुई पिछली सुनवाई में दो गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे। रिजॉर्ट के शेफ और इलेक्ट्रीशियन के बयान दर्ज किए गए।

इस दौरान भारी पुलिस बल के बीच तीनों आरोपियों को भी न्यायालय में पेश किया गया था। बता दें कि इस मामले में एसआईटी की ओर से 97 गवाह बनाए गए हैं। जिनमें से अब तक 14 लोगों की गवाही हो चुकी है।

 

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button