Dehradunhighlight

अंकिता भंडारी हत्याकांड: CBI जांच की मांग तेज, पहाड़ स्वाभिमान सेना ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन   

अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित VIP के नाम के खुलासे को लेकर पहाड़ स्वाभिमान सेना संगठन ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। लैंसडौन चौक पर एकत्रित हुए लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए और अंकिता को न्याय की मांग करते हुए सरकार का पुतला दहन किया।

BJP कार्यकर्ताओं और स्वाभिमान सेना के बीच हुई गहमागहमी

पुलिस प्रशासन के लिए उस समय मुश्किलें बढ़ गई जब लैंसडौन चौक पर ही उस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया जा रहा था और तब ही स्वाभिमान सेना और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच गहमागहमी की स्थिति बन गई। किसी तरह शांति से दोनों संगठनों के कार्यकमों को समाप्त किया गया ।

VIP को बचाने की कोशिश कर रही सरकार

स्वाभिमान सेना के प्रदर्शन में समर्थन देने आए मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति के संयोजक लूशुन टोडरिया ने कहा कि भाजपा सरकार लगातर VIP को बचाने की कोशिश कर रही है। जब भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की दूसरी पत्नी उर्मिला सनावर ने साफ साफ कहा है कि VIP उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम है तो क्यों पुलिस प्रशासन उर्मिला सनावर,सुरेश राठौड़ और दुष्यंत गौतम को पूछताछ के लिए नहीं बुला रहा है।

ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी की मां का रो-रोकर बुरा हाल: उर्मिला सनावर का किया धन्यवाद, बोली मेरी बेटी को न्याय दिला दो

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button