
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। अल्मोड़ा में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम को अंकिता के हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चौघानपाटा से शहीद स्थल तक कैंडल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कैंडल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
आरोपियों को बचा रही सरकार
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन अब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है और मामले में न्यायिक प्रक्रिया में देरी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलता और दोषियों को सख्त सजा नहीं दी जाती, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी हत्याकांड: BJP नेता दुष्यंत गौतम ने गृह सचिव को लिखा लेटर, ऑडियो हटाने की मांग