Big NewsUttarakhand

अंकिता भंडारी हत्याकांड में कांग्रेस का अल्टीमेटम!, पौड़ी से लेकर पूरे प्रदेश में निकालेगी रैली- Ankita Bhandari case

Ankita Bhandari case: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में लगातार आ रहे खुलासों के बाद अब कांग्रेस मुखर दिखाई दे रही है। बीते दिन देर रात कांग्रेस ने देहरादून मुख्यालय से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला। जिसके बाद अब कांग्रेस(Congress) प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पौड़ी में एक बड़ी रैली निकालने की तैयारी शुरू कर दी है।

Ankita Bhandari case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में काग्रेस का अल्टीमेटम!

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अब कांग्रेस भी मुखर दिखाई दे रही हैं। कैंडल मार्च के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पौड़ी में एक बड़ी रैली निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी मामले में वो सरकार को 10 दिन का समय दे रहे है।

ये भी पढ़ें:- अंकिता भंडारी हत्याकांड: कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार पर लगाया आरोपियों को बचाने का आरोप

पौड़ी से लेकर पूरे प्रदेश में निकालेगी रैली

आगे उन्होंने कहा कि ही पैड़ी के बाद पूरे प्रदेश में रैली का आयोजन किया जाएगा। इस मामले में संलिप्त लोगों पर जब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता या फिर कोई कार्यवाही नहीं की जाती तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा। अगर 10 दिन के अंदर सरकार जांच के आदेश नहीं देती या सीबीआई जांच के आदेश नहीं होते। तो 6 जनवरी के बाद पौड़ी में एक रैली निकाली जाएगी। आंदोलन भी किया जाएगा।

Back to top button