देहरादून में पत्नी से नाराज पति नशे में धुत होकर ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया। टंकी पर चढ़कर शराबी ने खूब हंगामा काटा। 3 घंटे तक हंगामा काटने के बाद शराबी का जब नशा उतरा तो वह खुद ही टंकी से नीचे आ गया। नीचे आने के बाद पुलिस ने उस जेल की हवा खिलाई।
- Advertisement -
पत्नी से नाराज पति चढ़ा टंकी पर
देहरादून में नालापानी में पत्नी से नाराज होकर पति नशे की हालत में ओवरहेड टैंक (टंकी) पर चढ़ गया। वहां जोर-जोर से चिल्लाने लगा तो उसे हंगामा करता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तीन घंटे तक शराबी टंकी पर नौटंकी करता रहा। इस दौरान एसडीआरएफ को भी मौके पर बुला लिया गया। लेकिन जब नशा उतरा तो वह खुद ही टंकी से उतर गया।
टंकी से उतरने के बाद पुलिस ने शराबी को लिया हिरासत में
जैसे ही शराबी का नशा उतरा तो वह खुद ही टंकी से नीचे उतर गया। नीचे उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला डालनवाला थाना के नालापानी इलाके का है। मिली जानकारी के मुताबिक शख्स का शुक्रवार को पत्नी से झगड़ा हुआ था। वह पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध होने का आरोप लगा रहा था।