Kho Gaye Hum Kahan Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे और अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। गहराईयां फिल्म के बाद एक बार फिर दशकों को अनन्या-सिद्धांत की जोड़ी देखने को मिलेगी। ऐसे में अब नेटफ्लिक्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है।
‘खो गए हम कहां’ का ट्रेलर हुआ जारी
‘खो गए हम कहां’ फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है। रिलीज़ के बाद ही ये ट्रेलर चर्चा में आ गया। ट्रेलर देखकर अनुमान लगाया जा सकता है की फिल्म काफी मजेदार होने वाली है। फिल्म तीन दोस्तों पर आधारित है। तीन दोस्तों का रोल सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव ने अदा किया है।
कब होगी फिल्म रिलीज
26 दिसंबर को फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म को अर्जुन वरैन सिंह ने डायरेक्ट किया है। तो फिल्म फिल्म की कहानी जोया अख्तर, रीमा कागती और अर्जुन ने लिखी है।दर्शकों द्वारा ट्रेलर को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इस दिन ‘द आर्चीज’ होगी रिलीज
बता दें की नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ से पहले फिल्म ‘द आर्चीज’ रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म से बॉलीवुड स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे है। अगत्स्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर बॉलीवुड में ISI फिल्म से कदम रखने जा रहे है। ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर सात दिसंबर को स्ट्रीम होगी।