highlightNainital

आनंद महिंद्रा ने शेयर की ‘हिंदुस्तान की अंतिम दुकान’ की तस्वीर, कहा- यहां एक कप चाय पीना बेशकीमती

devbhoomi news

आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वो कोई ना कोई पोस्ट और मजेदार वीडियो शेयर करते रहते है।। आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर एक रोचक और खूबसूरत फोटो शेयर की है जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि इस बार आनंद महिंद्रा ने हिंदुस्तान की अंतिम दुकान की तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में दरअसल अपने फॉलोअर्स से उनकी प्रतिक्रिया मांगी है। उन्होंने पूछा है कि क्या यह देश के सबसे शानदार सेल्फी स्पॉट में से एक नहीं है? उन्होंने दुकान का नाम हिंदुस्तान की अंतिम दुकान रखने की भी काफी तारीफ की। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि इस जगह पर एक कप चाय पीना बेशकीमती होगा।

आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें हिंदुस्तान की अंतिम दुकान की तस्वीर दिख रही है। यह दरअसल एक चाय पीने और मैगी खाने वाली जगह है, जो उत्तराखंड के चमोली में है। वहां चीन से लगती सीमा पर स्थित माणा गांव में यह दुकान है, जिसका नाम ही हिंदुस्तान की अंतिम दुकान है। इसे चंदेर सिंह बड़वाल चलाते हैं, जिन्होंने इस दुकान को करीब 25 साल पहले शुरू किया था। सैलानियों के लिए यह चाय पीने और मैगी खाने का पसंदीदा ठिकाना है।

Back to top button