Nationalhighlight

घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा!, एक के बाद एक टकराई 18 गाड़ियां- Road Accident

Amroha Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार सुबह घने कोहरे से जीरो विजिबिलिटी के चलते नेशनल हाईवे नौ पर करीब 18 गाड़ियां एक के बाद एक टकरा गईं। इस हादसे में करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में चीख-पुकार मच गई। घायलों को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा! Amroha Road Accident

दरअसल ये हादसा अमरोहा के डिडौली कोतवाली इलाके में हुआ। यहां पर घने कोहरे के चलते हाईवे पर दृश्यता कम हो गई। जिसकी वजह से गाड़ियां एक के बाद टकरा गईं। हादसा इतना जबरदस्त था कि हाईवे पर कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस हादसे के बाद आसपास के कई लोग इकट्ठा हो गए। जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

amroha

नेशनल हाईवे-9 पर एक के बाद एक टकराई 18 गाड़ियां

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भी लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए है। हालांकि गनीमत ये रही कि किसी की भी जान-मान की हानी नहीं हुई।

10 से ज्यादा लोग घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह कोहरा इतना था कि आगे चल रहे वाहनों का अंदाजा नहीं लगाया जा सका। जिसके चलते एक के बाद एक वाहन टकराते चले गए। क्रेन की मदद से पुलिस ने वाहनों को रास्ते से हटवाया। जिसके बाद जाकर यातायात एक बार फिर से शुरू हो पाया।

Back to top button