वायनाड में आई लैंडस्लाइड से हालात बेकाबू जैसे बने हुए हैं। 200 के करीब लोग मारे जा चुके हैं। घायलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीत गृह मंत्री अमित शाह का बयान चर्चाओं में है। दरअसल, अमित शाह ने दावा किया है कि केरल सरकार को चार बार चेतावनी दी गई थी, मौसम का हाल बताया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने उसे नजरअंदाज कर दिया।
पहले ही चेतावनी दे दी गई थी- शाह
सदन में गृह मंत्री शाह ने कहा कि पहले ही चेतावनी दे दी गई थी, इसलिए 23 जुलाई को हमने एनडीआरएफ की 9 टीमें भेजीं और कल तीन और भेजी गई थी। अगर एनडीआरएफ की टीमें जिस दिन उतरीं, उसी दिन वो सतर्क हो जातीं, तो बहुत कुछ बचाया जा सकता था। लेकिन यह समय सरकार और केरल के लोगों के साथ खड़ें होने का है। शाह ने यहां यहां तक कहा कि सरकार ने 26 जुलाई को लेकर भी अर्ली वार्निंग जारी की थी। कहा गया था बारिश होगी, लैंडस्लाइड की संभावना है, लोग दब सकते हैं।
सीएम विजयन ने दी प्रतिक्रिया
अमित शाह के बयान पर सीएम विजयन ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनकी तरफ से कहा गया है कि सिर्फ ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ था। सीएम ने बोला कि वायनाड के लिए कोई रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया था। लेकिन यह दोषारोपण का समय नहीं है।