केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे. अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
28 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को उच्च अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में डीजीपी दीपम सेठ समेत गढ़वाल आयुक्त, डीएम देहरादून मौजूद थे.
CS ने दिए तैयारी पूरी करने के निर्देश
सीएस ने अमित शाह के दौरे को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए. बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 नवंबर को लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी, मसूरी के प्रस्तावित भ्रमण पर जाएंगे.