बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के भाई अमन प्रीत सिंह (Aman Preet Singh) मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। खबरों की माने तो अभिनेत्री के भाई को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमन प्रीत के साथ अन्य चार लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने रकुल के भाई Aman Preet Singh को किया गिरफ्तार
खबरों की माने तो राजेंद्र नगर एसओटी पुलिस और नारकोटिक्स ब्यूरो के द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाने के बाद अभिनेत्री के भाई को ड्रग्स केस (Drugs Case) में गिरफ्तार कर लिया है। खबरों की माने तो पुलिस ने ड्रग रैकेट को पकड़ा और करीब 30 उपभोक्ताओं की पहचान की। इन 30 में से एक नाम अभिनेत्री के भाई अमन प्रीत सिंह का भी है।
मीडियो रिपोर्ट्स की माने तो अमन प्रीत सिंह के अलावा बाकी गिरफ्तार लोगों की मेडिकल जांच की जाएगी। जिसके बाद सभी को अदालत के सामने पेश किया जाएगा। साइबराबाद पुलिस ने बताया की पांच लोगों को उपभोक्ता के तौर पर गिरफ्तार किया गया है। यूरिन टेस्ट में सभी पॉजिटिव मिले है। जिसके बाद उन्हे विस्तृत मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा।
ड्रग केस में रकुल प्रीत का भी नाम आया था सामने
बता दें कि साल 2021 और 2022 में रकुल प्रीत सिंह को भी ईडी ने ड्रग तस्करी और ड्रग यूज केस में समन किया गया था। बीते साल भी इस मामले में उनका बयान दर्ज किया गया था। बता दें कि जांच एजेंसी ने इस मामले में रकुल के साथ-साथ रवि तेजा, राणा दग्गुबाती, चार्मी कौर, पुरी जगन्नाथ और नवदीप को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। बता दें कि बीते चार सालों से ड्रग तस्करी की जांच चल रही है। इसकी शुरुआत 2017 में तेलंगाना के हाई-एंड ड्रग कार्टेल के भंडाफोड़ के बाद से शुरू की गई थी।