Big NewsAlmora

Nanda Devi Mela 2023: अल्मोड़ा के ऐतिहासिक नंदा देवी मेले का हुआ आगाज, मां नंदा-सुनंदा के जयकारों से गूंजी सांस्कृतिक नगरी

Nanda Devi Mela Uttarakhand: अल्मोड़ा के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक नंदा देवी मेले का आगाज हो गया है। बुधवार देर धाम गणेश जी की पूजा के साथ ही मेले की शुरूआत हो गई है। इस दौरान सांस्कृतिक नगरी मां नंदा-सुनंदा के जयकारों से गूंज उठी।

अल्मोड़ा में ऐतिहासिक Nanda Devi Mela 2023 का हुआ आगाज

बुधवार को गणेश जी की पूजा के साथ ही सांस्कृतिक नगरी के ऐतिहासिक नंदा देवी मेले की शुरूआत हो गई है। गुरूवार को फलसीमा पहुंचकर कदली वृक्षों को आमंत्रित किया जाएगा। जिसके बाद शुक्रवार को कलाकार सप्तमी के दिन मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियां बनाएंगे।

नंदा दंवी मेला हमें मिला है विरासत में

Nanda Devi Mela 2023 का शुभारंभ करते हुए बुधवार को मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि ये मेला हमें विरासत में मिला है और ये हमारी संस्कृति और परंपराओं को सहेजे हुए है। इसे आगे बढा़ना हमारी युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है। मेले की शुरूआत के साथ ही सांस्कृतिक नगरी में रंगारंग कार्यक्रमों की शुरूआत हो गई है।

अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया जाता है Nanda Devi Mela

नंदा देवी मेला चंद वंश की राज परम्पराओं से सम्बन्ध रखता है। इसके साथ ही ये मेला लोक जगत के विविध पक्षों से जुड़ने में भी हिस्सेदारी करता है। अल्मोड़ा सहित कुमाऊं इस मेले का भव्य आयोजन किया जाता है। पंचमी तिथि को कदली वृक्ष से दो देवी प्रतिमायें जो कि मां नंदा और मां सुनंदा की होती हैं बनाई जाती हैं। इनकी पूजा की जाती है। बता दें कि ये मेला सात दिवसीय होता है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button