AlmoraBig News

CM से वार्ता के बाद चौखुटिया आंदोलन स्थगित, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चल रहा था प्रदर्शन

चौखुटिया में उपजिला चिकित्सालय की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल पर हुई विस्तृत वार्ता के बाद 20 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। आंदोलनकारियों से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी प्रमुख मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

CM से वार्ता के बाद चौखुटिया आंदोलन स्थगित

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उपजिला चिकित्सालय के लिए आवश्यक टोकन मनी शीघ्र जारी की जाएगी, जिससे अस्पताल से संबंधित प्रक्रियाएं तेज़ी से आगे बढ़ सकें। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।

चौखुटिया का विकास मेरी जिम्मेदारी है: CM

सीएम द्वारा भरोसा दिया गया है कि चौखुटिया क्षेत्र की सभी जायज़ मांगों को धरातल पर उतारने के लिए विभागीय स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। सीएम ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता हैl

ये भी पढ़ें: विधानसभा कूच के लिए निकले चौखुटिया के प्रदर्शनकारी, CM की सौगात में बाद भी जानें क्यों है नाखुश?

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button