Big NewsNainital

अल्मोड़ा हादसा : घायलों का हाल जानने पहुंचे सीएम धामी, बोले पीड़ितों के साथ खड़ी है सरकार

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में होने वाली बैठक स्थगित कर घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार हर पल पीड़ितों के साथ खड़ी है.

घायलों का हाल जानने पहुंचे सीएम धामी

सोमवार सुबह अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए भीषण सड़क हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि कई यात्री घायल हैं. घायलों का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामनगर में स्थित राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे. जहां सीएम धामी ने घायलों की कुशल क्षेम और मृतकों के परिजनों को संवेदना दी. सीएम धामी ने कहा प्रदेश सरकार हर पल पीड़ितों के साथ खड़ी है.

प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बता दें नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से हेल्प डेस्क नम्बर जारी किया है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जो लोग इस हादसे से प्रभावित हैं या अधिक जानकारी चाहते हैं वे इस नंबर पर 9458367078 सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button