आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर को हॉलीवुड क्रिटिक एसोसिएशन की तरफ से स्पॉटलाइट अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड एक्ट्रेस को फिल्म आरआरआर के लिए मिला है।
- Advertisement -
सीता और भीम ने जीता स्पॉटलाइट अवार्ड
बॉलीवुड की आलिया और साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर दोनों ही कमाल के एक्टर है। फिल्म में भी दोनों ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। जहां अपनी एक्टिंग से एनटीआर ने लोगों के भीतर देशभक्ति की भावना जगाई तो वहीं आलिया ने फिल्म में अपने छोटे से रोल से ही लाइमलाइट चुरा ली। अब अपने अभिनय के लिए दोनों ही अदाकारों को हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन की तरफ से अवार्ड से नवाजा गया। बता दे आलिया और जूनियर एनटीआर को स्पॉटलाइट अवार्ड मिला। यह अवार्ड उन्हें एसएस राजामौली के निदेशक में बनी फिल्म आरआरआर में बेहतर प्रदर्शन के लिया दिया गया है।
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने अपने ट्विटर हैंडल से दी जानकारी
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अवार्ड की फोटो डाल के लिखा “प्यारे आरआरआर के फैंस और समर्थकों हम आपके साथ एनटीआर और आलिया का यह अवार्ड शेयर करना चाहते है। हम इसे आने वाले सप्ताह में आलिया और एनटीआर को भेज देंगे। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का धन्यवाद।
फिल्म को मिल चुके हैं चार अवार्ड
आरआरआर देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी बुलंदियों का परचम लहरा रहा है। हाल ही में आरआरआर फिल्म ने हॉलीवुड क्रिटिकस एसोसिएशन 2023 में चार अवार्ड्स अपने नाम किए। फिल्म ने बेस्ट एक्शन फिल्म ,बेस्ट स्टंट, बेस्ट सांग और बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवार्ड अपने नाम किए। आपको बता दें की आरआरआर का नाटू नाटू सांग ऑस्कर्स में ओरिजिनल सांग की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुआ है।