Entertainmenthighlight

जब पति के सामने ही Akshaye Khanna ने ‘Ex गर्लफ्रेंड’ करिश्मा कपूर को किया था किस

Akshaye Khanna Love Life: इस वक्त बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) धुरंधर (Dhurandhar) को लेकर पूरे सोशल मीडिया पर छाए हुए है। उनका फिल्म में रहमान डकैत का किरदार फैंस को दीवाना बना रहा है। इसी बीच अक्षय खन्ना की लव लाइफ भी चर्चाओं में आ गई। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि अभिनेता 50 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं।

अभी तक उन्होंने शादी नहीं कि। लेकिन क्या आपको पता है कि वो एक वक्त पर करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) को डेट कर रहे थे। साथ ही उनसे शादी करने का भी प्लान कर रहे थे।

क्या करिश्मा को डेट कर रहे थे Akshaye Khanna ?

जी हां एक वक्त पर करिश्मा और अक्षय एक दूसरे के प्यार में पागल थे। फिल्मी गलियारों में ये खबरें थी कि अजय देवगन से अलग होने के बाद करिश्मा को दोबारा से प्यार हुआ। वो भी अक्षय खन्ना से। पहले दोनों की दोस्ती हुई जिसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। खबरों की माने तो दोनों एक दूसरे के लिए दिवाने थे। वो शादी भी करने वाले थे। अभिनेत्री के पिता रणधीर कपूर (Randheer Kapoor) ने भी इसकी इजाजत दे दी थी।

Akshaye-Khanna-Karisma-Kapoor

करिश्मा-अक्षय खन्ना करने वाले थे शादी

कहा ये भी जाता है कि रणधीर ने इसके लिए अक्षय के पिता विनोद खन्ना से भी बात कर ली थी। हालांकि अभिनेत्री की मां इस रिश्ते के खिलाफ थीं। दरअसल करिश्मा उस वक्त अपने फिल्मी करियर के पीक पर थीं। तो वहीं अक्षय अभी भी अपनी अलग पहचान बनाने की लाइन पर थे। बाद में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया। हालांकि अभी तक दोनों करिश्मा और ना ही अक्षय ने इस बारे में कोई बात की।

पति के सामने ही अक्षय खन्ना ने किया था करिश्मा को किस

हालांकि ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच रिश्ते खराब नहीं हुए। वो अभी भी दोस्त बने हुए थे। अक्षय तो करिश्मा कपूर की शादी में भी शरीक हुए थे। अब सोशल मीडिया पर करिश्मा की शादी का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो उनके एक्स पति संजय कपूर के सामने ही अभिनेत्री को किस कर देते थे।

अभिनेता अपने परिवार के साथ एक्ट्रेस की शादी में आए थे। अक्षय ने करिश्मा को शादी की बधाई दी और उनके हाथ पर किस भी किया। तो वहीं अभिनेत्री भी अक्षय को देखकर काफी खुश हुई थीं।

Back to top button