Entertainment : Sarfira Advance Booking: 'सरफिरा' बनकर धमाल मचाने आ रहे हैं Akshay Kumar, जानें फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sarfira Advance Booking: ‘सरफिरा’ बनकर धमाल मचाने आ रहे हैं Akshay Kumar, जानें फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

Uma Kothari
3 Min Read
akshay_kumar sarfira advanc booking report

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार(Akshay Kumar) इंडस्ट्री में साल में चार-पांच फिल्में करने के लिए जाने जाते है। हालांकि इस साल उनकी अभी तक एक ही फिल्म आई है। अक्ष्य की हाल ही में बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में अब अभिनेता की इस साल की दूसरी फिल्म ‘सरफिरा’ (Sarfira) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग(Sarfira Advance Booking) शुरू हो गई है। जिसमें फिल्म अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। चलिए जानते है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की है।

‘सरफिरा’ की एडवांस बुकिंग शुरू (Sarfira Advance Booking)

सोशल मीडिया पर अक्षय ने बीते दिन एक पोस्ट साझा किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म सरफिरा की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस ऐलान के साथ उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया। जिसमें वो बाइक चलाते दिखाई दे रहे है। ऐसे में पोस्टर शेयर कर उन्होंने एडवांस बुकिंग के शुरू होने की जानकारी दी।

sarfira Advance Booking post shared by akshay kumar

फिल्म की अब तक की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म के अब तक 3, 939 टिकट बुक हो गए हैं। इसी के साथ फिल्म ने एडवांस बुकिंग में टोटल 7.23 लाख की कमाई की है। बता दें कि इस फिल्म का क्लैश कमल हासन की फिल्म ‘इडियन 2’ से होने जा रहा है। ऐसे में इडियन 2 के एडवांस बुकिंग में 1 लाख 31 हजार 945 टिकट बुक हो चुके है। जिससे फिल्म ने 2.24 करोड़ की कमाई कर ली है।

कब रिलीज होगी Akshay Kumar की फिल्म ( Sarfira Release Date)

बता दें कि सरफिरा तमिल फिल्म सोरारई पोट्टरू का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में सूर्या अहम रोल में थे। ये फिल्म साल 2020 में रिलीज की गई थी। फिल्म सस्ती ऐयर सेवा सिम्प्लीफाई डेक्कन के फाउंडर जीआर गोपीनाथ की लाइफ पर आधारित है। बता दें कि ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा राधिका मदान, परेश रावल, राहुल वोहरा आदि सितारे शामिल है।

Share This Article