Entertainment

अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल को खास ईयररिंग किए गिफ्ट, सोशल मीडिया पर छाए

Breaking uttarakhand newsप्याज के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे लोगों ने प्यास से दूरी बनाई है. कई लोग तड़के में प्याज का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन नामात्र का खाने से प्याज गायब सा हो गया. वहीं इन दिन सोशल मीडिया पर एक ईयररिंग भी काफी चर्चाओं में है वो है प्याज के ईयररिंग जो की बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी को दिए है.

दरअसल अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म गुडन्यूज के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म प्रमोशन के लिए वो द कपिल शर्मा शो में दिखाई देंगे. खास बात ये है कि कपिल शर्मा शो के सेट से जब अक्षय घर लौटे तो वो अपनी पत्नी के लिए एक स्पेशल गिफ्ट लेकर गए और ये गिफ्ट ट्विंकल खन्ना को बहुत पसंद आया. इस गिफ्ट में कुछ और नहीं बल्कि प्याज के ईयररिंग्स थे.

अक्षय ने ट्विंकल को गिफ्ट किए प्याज के ईयररिंग

ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर प्यार के ईयररिंग्स की फोटो शेयर की. फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- मेरे पार्टनर द कपिल शर्मा शो में परफॉर्म करके वापस आए और कहा, “वो लोग करीना को ये ईयरिरंग्स दिखा रहे थे. तो मुझे नहीं लगा कि वो इससे ज्यादा इंप्रेस हुईं, लेकिन मुझे लगा कि तुम इन्हें देखकर काफी एन्जॉय करोगी. इसलिए मैं ये तुम्हारे लिए ले आया. कई बार छोटी-छोटी सी चीजें भी आपका दिल छू लेती हैं.  बता दें कि सोशल मीडिया पर प्याज के ईयररिंग की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि प्याज के बढ़ते दाम इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Back to top button