अक्षय कुमार बीते दिनों बड़े मियां छोटे मियां के एक्शन सीन के दौरान चोटिल हो गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय का घुटना फट गया था। जिसकी वजह से उनके घुटने पर ब्रेस लगे हुए है। वह छड़ी के सहारे चल पा रहे है। चोट की वजह से एक्शन सीन की शूटिंग रोक दी गई थी। पर अब खबर आ रही है की बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार चोट के बावजूद फिल्म की शूटिंग कर रहे है। एक्शन सीन पर करीब 15 करोड़ रूपए खर्च किए गए है जिसकी वजह से अक्षय पठान के डायरेक्टर के साथ सीन शूट कर रहे है।
15 करोड़ खर्च किया है एक्शन सिक्वेंस में
आपको बता दें जिस सीन के दौरान अक्षय को चोट लगी थी। उस एक्शन सीक्वेंस में 15 करोड़ खर्च किए गए है। सीन की तैयारी पूरी होने के बाद एक्शन सीक्वेंस शूट ना होने से करोड़ों का नुक्सान हो जाएगा। इसलिए अक्षय चोट के बावजूद स्टंट डायरेक्टर क्रेग मैक्रे के साथ इस एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे है।
एक्शन सीन एक बाइक चेज़ सिक्वेंस है
फिल्म में बाइक चेज़ सीक्वेंस है। इसे स्टंट डायरेक्टर क्रेग मैक्रे ने प्लाट किया है। क्रेग मैक्रे एक जाने माने स्टंट डायरेक्टर है। मैक्रे ‘मैड मैक्स- फ्यूरी रोड’ और ‘रेज़िडेंट इविल- द फाइनल चैप्टर’ जैसी फिल्मों में बतौर स्टंट डायरेक्टर काम कर चुके है। इन्होने पठान फिल्म के एक्शन सीन भी डिज़ाइन किए थे।
300 करोड़ है फिल्म का बजट
बड़े मियां छोटे मियां फिल्म एक बिग बजट फिल्म है। फिल्म का बजट 300 करोड़ रूपए है। फिल्म के सीन्स को 100 दिनों में चार देशों में शूट करना है। जिसमें ऑस्ट्रियन आल्प्स, स्कॉटलैंड, सउदी अरब और लंदन जैसे देश शामिल है। फिल्म के कुछ सीन्स मुंबई में भी शूट किए गए थे। जिसके लिए यश राज स्टूडियो भी बुक कराया गया था। फिल्म का एक सेट फिल्मसिटी में भी बनवाया गया था।
अप्रैल 2023 में ख़त्म होगी शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2023 में ख़त्म हो जाएगी। फिल्म में अक्षय और टाइगर मुख्य भूमिका में है। इन दोनों के अलावा साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन और सोनाक्षी सिन्हा भी इस फिल्म में काम करते नज़र आएंगे। साथ ही इस फिल्म की टेंटेटिव रिलीज़ डेट क्रिसमस 2023 है। २5 दिसंबर 2023 को ही शाहरुख खान की डंकी भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है।