मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) की रिलीज डेट को लेकर काफी वक्त से सस्पेंस बना हुआ था। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने सिंघम अवतार में वापसी करते नजर आएंगे। ऐसे रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज डेट से अब फाइनली पर्दा उठ गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज(Singham Again Release Date) होने वाली है।

सिंघम अगेन की रिलीज डेट का हुआ एलान
अजय देवगन की Singham Again काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई हैं। मल्टी स्टारर इस फिल्म के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। कहा जा रहा था कि फिल्म को स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
ऐसे में अब मेकर्स ने खुद इसकी रिलीज डेट की ऑफिशियल घोषणा कर दी है। फिल्म के डायरेक्टर रोहित ने सोशल मीडिया पर बताया कि फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज की जाएगी। रोहित ने पोस्टर के साथ फिल्म की तारीख का ऐलान किया है।

इस फिल्म से होगा सिंघम अगेन का क्लैश
बता दें कि अजय देवगन की इस फिल्म में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म में(Singham Again Starcast) अजय देवगन के आलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ आदि स्टार्स अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म का कलैश कार्तिक आर्यन की हॉरर फिल्म भूल भुलैया 3 होगा। दोनों ही फिल्में इसी साल दिवाली पर दस्तक देने वाली है।