Entertainment

Golmaal 5: एक बार फिर सबको हसाने आ रही है अजय देवगन की पलटन, यहां जाने शूटिंग से रिलीज तक की पूरी अपडेट

Golmaal 5 Updates: बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘गोलमाल’ एक सफल फ्रेंचाइजी है। फिल्म के हर एक सिक्वल को दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया। फिल्म के किरदार गोपाल, मानव, लकी, लक्ष्मण आदि को लोगों ने खूब प्यार दिया। ऐसे में अब इस फ्रेंचाइजी का पांचवा पार्ट आ रहा है।

साल 2020 में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने इस बात का खुलासा किया था कि वो गोलमाल 5 (Golmaal 5) पर काम कर रहे हैं। ऐसे में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले श्रेयस तलपड़े(Shreyas Talpade) ने फिल्म को लेकर अपडेट शेयर की है।

श्रेयस तलपड़े ने Golmaal 5 पर दी अपडेट

डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के प्रमोशन के दौरान ही इस खबर पर मुहर लगा दी थी। उन्होंने ये खुलासा किया था की वो कॉमेडी फ्रेंचाइजी बना रहे हैं। ऐसे में अब एक्टर श्रेयस तलपड़े ने भी गोलमाल 5 को लेकर कई सारी डिटेल्स साझा की हैं।

श्रेयस तलपड़े ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पैंडेमिक से पहले ‘गोलमाल-5’ अनाउंसमेट हुई थी। लेकिन पैंडेमिक ने सारा प्लान डिस्टर्ब कर दिया। अभिनेता ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है। इसके साथ ही अगले साल दीवाली के दौरान गोलमाल-5 (Golmaal 5) रिलीज हो सकती है।

श्रेयस तलपड़े के आगामी प्रोजेक्ट्स

श्रेयस तलपड़े की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनके पास कई मराठी फिल्मों के प्रोजेक्ट्स है। इसके साथ ही श्रेयस अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी अभिनय करते नजर आएंगे। बता दें कि हाल ही में ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिग से घर लौटते समय एक्टर को हार्ट अटैर आ गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button