National

Airtel ने दिया झटका, महंगे कर दिए दो सस्ते Recharge, जानें यहां

Airtel ने अपने 30 करोड़ टेलीकॉम यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। टेलीकॉम कंपनी ने अपने दो सस्ते रिचार्ज प्लान की कीमत में 40 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। एयरटेल के ये दोनों रिचार्ज प्लान अब नई कीमत के साथ लिस्ट किए गए हैं। बता दें कि कंपनी ने पिछले दिनों मोबाइल टैरिफ बढ़ाने को लेकर संकेत दिए थे।

इन दो सस्तें प्लान को किया महंगा

Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel ने 118 रुपये और 289 रुपये वाले सस्ते रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है। एयरटेल का 118 रुपये वाला प्रीपेज प्लान अब 129 रुपये का हो गया है। वहीं, 289 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की कीमत अब 329 रुपये हो गई है। इन दोनों प्रीपेड प्लान को कंपनी ने Airtel की वेबसाइट के साथ-साथ  Airtel Thanks ऐप पर लिस्ट कर दिया है।

Airtel का 129 वाला प्लान

बता दें कि एयरटेल के 129 वाले प्रीपेड प्लान में 12GB डाटा मिलता है। यह एक डाटा पैक है, जिसकी वजह से यूजर्स इस रिचार्ज को किसी एक्टिव प्लान के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। पहले इस प्लान की कीमत 118 रुपये थी यानी 1GB डेटा के लिए 9.83 रुपये खर्च करने पड़चे थे। अब यूजर्स को 1GB डेटा के लिए 10.75 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

Airtel 329 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस प्लान में 35 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्रीपेड रिचार्ड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, 300 फ्री एसएमएस और कुल मिलाकर 4GB डेटा के साथ आता है। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को फ्री हैलो  ट्यून्स और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही, Apollo 24|7 सर्कल का भी फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।

Back to top button