देश और दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति में खासा सुधार देखा गया है। कई दिनों के बाद दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से नीचे 371 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में है। बिहार का हाजीपुर एकमात्र शहर रहा है जहां एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। दिल्ली के कई इलाकों में आज भी 400 से ऊपर एक्यूआई दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा 424 जहांगीरपुरी का है।
हर दिन सड़क पर पानी का छिड़काव
प्रदूषण को देखते हुए हर दिन सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जबकि पेड़-पौधे पर नहीं किया जा रहा है, जबकि साफ हवा इनसे ही मिलती है। इन पर जमी धूल की मोटी परत प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में बाधा डाल रही है। तस्वीरों में भी इसका असर दिख रहा है। ऐसा हाल दिल्ली के लगभग हर पेड़-पौधों का है।
रात में सफाई शुरु
स्वच्छता अभियान का पालन करते हुए और प्रदूषण स्तर पर अंकुश लगाने के लिए नई दिल्ली नगर निगम ने राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों पर रात में सफाई शुरु कर दी है।