पूरे देश में दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। वहीं राजधानी देहरादून में इस बार दिवाली के पटाखों से हुए प्रदूषण ने पिछले साल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
400 के पार पहुंचा AQI
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवाली से ठीक पहले शनिवार रात को देहरादून में एक्यूआई 132 दर्ज किया गया था। वहीं दिवाली की रात यानी रविवार को पटाखों से हुए धुएं ने एक्यूआई 400 के पार पहुंचा दिया। 24 घंटे में एक्यूआई 268 बढ़ा है। बता दें स्मार्ट सिटी ने शहर में 50 डिजिटल स्क्रीन लगाए हैं। जो आटोमेटिक डिवाइस के जरिए वायु गुणवत्ता सूचकांक की जानकारी देते हैं।
इन क्षेत्रों में दर्ज किया गया सबसे अधिक प्रदूषण
स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार दून शहर में सबसे अधिक वायु प्रदूषण घंटाघर, रेसकोर्स रोड, ओएनजीसी चौक और तहसील चौक पर दर्ज किया गया है। बता दें प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में दिवाली पर हुई आतिशबाजी से एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया था। जो की घंटाघर 348 और नेहरू कालोनी में 327 एक्यूआई दर्ज किया गया था।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट आना बाकी
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से भी नेहरू काॅलोनी और दून विवि क्षेत्र में एक्यूआई दर्शाने वाले डिजिटल स्क्रीन लगाए हुए हैं। इन स्क्रीन के अनुसार अधिकतम एक्यूआई 272 दर्ज किया गया। हालांकि मैनुअल स्टेशन से प्राप्त सैंपल का अध्ययन करने के बाद वास्तविक रिपोर्ट मंगलवार तक आएगी।
272 दर्ज की गई AQI
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव सुशांत पटनायक ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार तक आनी है। बोर्ड के डिजिटल स्क्रीन वाले क्षेत्रों में अधिकतम 272 AQI दर्ज किया गया है। रिपोर्ट आने पर अधिक जानकारी मिल पाएगी।