Big NewsNationalUttarkashi

उत्तराखंड में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना का अभ्यास हुआ शुरू, सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण क्षेत्र

सोमवार को चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना का अभ्यास शुरू हो गया है। वायुसेना का ये अभ्यास तीन दिन तक चलेगा। यह इस साल का पहला अभ्यास है। चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा भारत-चीन सीमा से लगे उत्तरकाशी जिले में सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।

चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना का अभ्यास हुआ शुरू

चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना का अभ्यास शुरू हो गया है। ये युद्धाभ्यास तीन दिन तक चलेगा। वायुसेना का ये युद्धाभ्यास साल का पहला अभ्यास है। इस युद्धाभ्यास के दौरान वायुसेना के मल्टीपर्पज एनएन 32 विमान की लैंडिंग और टेक-ऑफ का अभ्यास किया गया। 

 चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि भारतीय वायुसेना इस हवाई अड्डे को अपना एडवांस लैंडिंग ग्राउंड बनाना चाहती है। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना समय-समय पर यहां अपने विमानों का अभ्यास करती है।

पिछले साल भी वायुसेना यहां कर चुकी है अभ्यास

पिछले साल भी यहां वायुसेना ने दो से तीन बार अपने विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया था। इस साल का अभ्यास सोमवार से शुरू हो गया है।

अभ्यास के लिए रविवार को ही बरेली के त्रिशूल एयरबेस से एक हेलीकॉप्टर सुबह दस बजे वायुसेना की कम्यूनिकेशन टीम के दो सदस्यों को लेकर चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर पहुंचा था। ये हेलीकॉप्टर कुछ समय बाद टीम को छोड़कर लौट गया था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button